रायगढ़। संगीत साधक के निधन पर मंत्री ओपी चौधरी ने दुःख जताया है, x पोस्ट में मंत्री ने बताया, रायगढ़ निवासी 97 वर्षीय संगीत साधक वेदमणि सिंह ठाकुर जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। अपनी कला साधना से क्षेत्र को सांस्कृतिक राजधानी का गौरव दिलाने वाले वेदमणि गुरुजी का निधन कला और संस्कृति जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें।
https://x.com/OPChoudhary_Ind/status/1931994387279478872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1931994387279478872%7Ctwgr%5E01507657e224bed6cc08f13b23558074e4c3d15e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fmusic-seeker-passed-away-minister-op-choudhary-expressed-grief-4069667