रायपुर। साथी की हत्या करने वाला आरोपी सनी साहू गिरफ्तार हो गया है, थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत कचना स्थित साहू दूध डेयरी नालापारा में सनी साहू एवं दुर्गेश सतनामी काम करते थे तथा आपस में अच्छे दोस्त थे, दुर्गेश सतनामी डेयरी में रहता था। दिनांक 23-24.12.2025 की दरम्यानी रात्रि सनी साहू एवं दुर्गेश सतनामी पूर्व से शराब सेवन कर नशे में थे तथा पुनः डेयरी में बैठकर शराब सेवन कर रहे थे। दुर्गेश सतनामी द्वारा खाने हेतु भजिया लाया गया था, जो ठंडा हो गया था, सनी साहू ने दुर्गेश सतनामी से ठंडा भजिया लाया है कहकर विवाद करते हुये पास पड़े लोहे के रॉड से दुर्गेश सतनामी पर वार किया जिससे वह बेहोश कर गिर गया।
सनी साहू द्वारा तत्काल दुर्गेश सतनामी को उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. द्वारा दुर्गेश सतनामी को चेक करने पर उसकी मृत्यु होना बताया गया। आरोपी सनी साहू द्वारा ठंड़ा भजिया लाने की बात पर दुर्गेश सतनामी पिता मोहन सतनामी उम्र 40 साल निवासी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दिया कि आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 405/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खम्हारडीह पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी सनी साहू को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी सनी साहू एवं मृतक दुर्गेश सतनामी दोनों साहू डेयरी में काम करते थे तथा आपस में दोस्त थे। आरोपी ने ठंडा भजिया लाने की बात पर विवाद कर मृतक की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दिया तथा उसके द्वारा स्वयं मृतक को उपचार हेतु अस्पताल लाया गया था। आरोपी अपने साथी की हत्या कर बहुत दुखित था एवं शव के पास बैठकर लगातार पश्चाताप करते हुये विलाप कर रो रहा था।
गिरफ्तार आरोपी – सनी साहू पिता राजेश साहू उम्र 22 साल निवासी दुर्गा चौक शनि मंदिर के पास थाना खम्हारडीह रायपुर।