अफसर की डॉक्टर पत्नी की हत्या

जगदलपुर। शहर से सटे करकापाल में बीएमओ की डॉ. पत्नी की लाश मिली। इसकी खबर फैलते ही सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी लगते ही बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बस्तर में बीएमओ के पद में पदस्थ रहे बीडी राय की पत्नी डॉ. अर्चना घोष अपने अनुकूल देव वार्ड स्थित घर में थी।

बताया जा रहा है कि परिवार के द्वारा अपने बड़े बेटे के शादी के लिए कुछ दिन पूर्व गहने खरीदे जाने की बात सामने आई है। आज सुबह जब परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो डॉ. अर्चना रॉय का शव देखा गया, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

आशंका है कि महिला की हत्या की गई है, और घर से सामान को लूटकर ले जाया गया है। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। पुलिस परिजनों से भी बात कर रही है। फिलहाल जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या है कि कुछ और। फिलहाल शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। इस मामले में बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर का कहना है कि जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *