तिल्दा-नेवरा। शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने जहां पर शासन गंभीरता बरत रही है ।वही पर इस दिशा में समाज सेवा मे अग्रणी तिल्दा-नेवरा के नगरपालिका उपाध्यक्ष भी एक सराहनीय पहल किया है। समाजिक , धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा रचनात्मक कार्यों में हमेशा से सहभागिता निभाने वाले रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा के नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने शहर में संचालित हेमू कल्याणी शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को बैंग ,टीफीन ,पानी बांटल के अलावा छाता भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य का शुभकामनाएं दिया है। जाहिर है कि गरीब तप के परिवार से जुड़े बच्चों का भविष्य संवारने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है , माना जाता है कि स्कूलों में अध्ययनरत बालक बालिका देश का भविष्य होता है।और उस भविष्य को गढ़ने में माता पिता के अलावा गुरूजनो का विशेष योगदान होता है। देश का भविष्य माने जाने वाले विद्यार्थियों को नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कुछ आवश्यक सामाग्रीयो का भेंटकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने पर कदम बढ़ाया है। नगरपालिका उपाध्यक्ष के इस नेक कार्य के लिए शाला परिवार के अलावा शुभचिंतकों ने सराहना किया है।