नगर निगम जगदलपुर द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए निकाय अधिकारी वनीषचंद्र दुबे को किया गया सम्मानित

नगर निगम जगदलपुर ने आयोजित किया था तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता पखवाड़ा सम्मान समारोह
शक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा जहां निकायों को स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है, तो इसी श्रृंखला में नगर निगम जगदलपुर द्वारा तीन दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, तथा इस समारोह के दौरान नगर निगम जगदलपुर के अधिकारियों द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में निकाय के अधिकारी वनीषचंद्र दुबे के प्रभार वाले वार्डों में बेहतर कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान नगरीय निकाय विभाग के प्रदेश एवं निगम के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे,तथा इस संबंध में वनीषचंद्र दुबे ने बताया कि उन्हें नगर निगम द्वारा स्वच्छता की दृष्टि से निगम के वार्डों का प्रभार दिया गया था, जिसमें उनके प्रभार वाले वार्डों में सर्व सहयोग से तथा आम नागरिकों के योगदान से उन्होंने स्वच्छता के लिए एक पहल की, तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का कार्य किया एवं उनके प्रभार वाले वार्डों में स्वच्छता को लेकर एक अलग क्रांति देखी गई, वही वनीषचंद्र दुबे ने नगर निगम जगदलपुर के भी सभी उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज इस पहल से लोगों में स्वच्छता को लेकर और अधिक जागरूकता आएगी तथा आम नागरिक भी स्वच्छता के इस मिशन में अपना अहम योगदान देंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *