-गुरुघाँसी दास महिला स्व-सहायता समूह करेगी संचालन-
बलौदा बाजार,स्थानीय पंचशील नगर में गुरु घासीदास महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा उचित मूल्य की दुकान प्रारम्भ की गई, छत्तीसगढ़ रजत जयंती चावल उत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर मोहल्ला सोसायटी का नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा फीता काटकर पूजन कर शुभारंभ किया गया।
वार्ड के नागरिकों को सुविधा के दृष्टिकोण से उक्त उचित मूल्य की दुकान शुरू की गई है, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने गुरुघांसी दास महिला स्व सहायता समूह के द्वारा इसका संचालन किया जाने पर बधाई दी गई , व कहा कि मुख्य दुकानों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण वार्ड की जनता को लाइन लगाकर चावल एवं खाद्यान्न सामग्री लेना पड़ता है,ऐसे में छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अनुरूप वार्ड में उचित मूल्य की दुकान प्रारंभ होने से जन सामान्य को आसानी से खाद्यान्न का आबंटन प्राप्त होगा, यह शासन के द्वारा जन सामान्य को सुविधा देने के लिए सार्थक प्रयास है जिसका लाभ वार्ड की जनता को मिलेगा।
वार्ड क्रमांक 1 ,2 एवं 3 के नागरिकों के लिए संचालित उचित मूल्य की दुकान का लाभ वार्ड वासियों को प्राप्त होगा, खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के देखरेख में महिला स्व- सहायता समूह द्वारा दुकान का संचालन किया जाएगा, दुकान शुभारंभ के अवसर पर वार्ड के भूपेंद्र मनहरे, अजय गर्ग, महिला स्व-सहायता समूह की रोहिणी कुर्रे ,सपना शायर ,उर्मिला जांगड़े, पूर्णिमा घृतलहरे, मंजू मनहरे, लक्ष्मी गेंडरे, सुख बाई नौरंगे, चंद्रिका बंजारे, गुड्डी गेंडरे,सहित वार्ड की अन्य महिलाएं एवं नागरिक गण उपस्थित थे।