सनातन के बारे में नहीं जानते सांसद मनोज तिवारी : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। भाजपा नेता संबित पात्रा के छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के नक्सलियों को बढ़ावा देने वाला बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि क्या उनके गृह मंत्री इस बात से सहमत है? क्या संबित पात्रा के बयान से भारत सरकार सहमत है? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा के कार्यकाल में आदिवासियों को नक्सली बताकर एनकाउंटर किए जाते थे.

काले कानून अधिनियम के तहत जेल में ठूंस दिया जाता था. फर्जी एनकाउंटर और फर्जी गिरफ्तारियां हमारे कार्यकाल में नहीं हो रही है, इसलिए उन्हें तकलीफ हो रही है.सांसद मनोज तिवारी के इंडिया गठबंधन पर सनातन धर्म खत्म करने के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सनातन है क्या जानते है वो? विभिन्न टीवी इंटरव्यू में मैने कहा है सनातन है क्या? गुरु-शिष्य परंपरा है सनातन में. जितने उपनिषद है, वेद है उसमें देखें. महाभारत में अगर अर्जुन सवाल नहीं करते तो गीता जैसा महान ग्रंथ हमें नहीं मिलता. हमारे विश्वगुरु सवालों से कतराते है, प्रश्नों से घबराते है. कोई प्रश्न पूछ दे तो पलायन कर जाते हैं.

सौगतों को चुनावी झुनझुना बताने वाले बीजेपी के बयान पर सीएम भूपेश बघेल पर कहा कि हर विधानसभा में गया हूं. भाजपा किस दिशा में ले जाना चाहती है, यह जनता ने देख लिया है. उनके पास कोई विजन नहीं है. हमारे कारण बोलते है कि धान खरीदी में पारित किए है. कैबिनेट में धान खरीदी को लेकर मुहर लगाई. 20 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी. मार्कफेड को बैंक गारंटी दी गई है. 14 हजार करोड़ का लोन लेकर वह किसानों के धान खरीद सकें.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *