मृतक दिनेश मिरानिया को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए अपने पारिवारिक मित्र दिनेश मिरानिया को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिनेश जी की पगड़ी रस्म में शामिल होकर परिजनों से मुलाकात की और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “दिनेश जी की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हम सभी के लिए अत्यंत दुखद है। वे एक शांतिप्रिय, मिलनसार और सज्जन व्यक्तित्व के धनी थे। यह निर्मम आतंकी हमला केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति है।”

पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में हमारे पारिवारिक मित्र श्री दिनेश मिरानिया जी की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हम सभी के लिए अत्यंत दुःखद है। आज उनकी पगड़ी रस्म पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। दिनेश जी एक शांतिप्रिय, मिलनसार… pic.twitter.com/jQdfCOP6ja — Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) May 5, 2025 उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें और उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है।

उन्होंने आगे कहा, “ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकसंतप्त परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हम सब इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हैं।” ज्ञात हो कि दिनेश मिरानिया हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का शिकार हुए थे। उनकी अंतिम रस्म में सामाजिक, राजनीतिक और आम जनों की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *