एन एम डी सी मुख्य अपोलो हॉस्पिटल बचेली मे रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल के प्रांगण मे महिला स्टाफ के द्वारा भव्य आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ नर्स जेतलिन तिग्गा तथा चैमन्ति को सम्मान किया गया l इस कार्यक्रम का प्रारंभ केक काट कर किया गया इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुवे डा. अरविन्द पाड़े ने अपने शब्दो में माँ के प्रति अपना भाव लोगो के सामने प्रस्तुत किया जिसके बाद सविता कुरैसी, जया, भाग्या, रंजुलता, शीला विस्वाश के द्वारा भी अपने अपने भाव लोगो के सामने प्रस्तुत कियेl
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुवे निषा साहा के द्वारा गाना गया गया तथा सभी उपस्थित स्टाफ को उपहार स्वरुप भेठ किया गयाl इस भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई दी गई तथा सभी अतिथियों व उपस्थित कर्मकारियों के लिये दोपहर का भोजन कि भी व्यवस्था भी की गई थी l
अंत मे भाग्या के द्वारा उपस्थित सभी स्टाफ का धन्यवाद दिया गया l
इस सफल आयोजन का मंच संचालन रंजुलता तथा भाग्या के द्वारा किया गया l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से डा. अरविन्द पांडे, डा. श्यामली राय, डा. समिता, जेतलिन तिग्गा, चैमन्ति, सीमा यादव, शीला बिस्वास, शीना, गंगा, नीलमणि, अनिता, मोनिका, पुजा, रेवती, प्रभाती, मीना, नेहा, सविता, रमा, निशा, दिव्या, धनिया, जया कश्यप, निशा साहा, रुक्मणि, भाग्या, रंजुलता का विशेष योगदान रहा