मां बनी हैवान! पति नहीं ले गया घुमाने तो 3 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा

मुंबई में एक शर्मनाक घटना हुई है जिसमें एक महिला ने अपने जिगर के टुकड़े के साथ ऐसा व्यवहार किया है कि दिल दहल जाए. अपने पति से नाराज, उसने अपने तीन साल के बेटे को उठाकर पटका और उसे प्लास्टिक के पाइप से इतना पीटा कि उसके पूरे पीठ पर नील निशान हो गए. बच्चे के पिता ने राजवाड़ी अस्पताल में उसे भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसे ICU में शिफ्ट कर दिया.

सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची है और बच्चे की हालत देखने के बाद बच्चे के पिता की शिकायत पर उसकी मां पर मुकदमा दर्ज किया है. मामला मुंबई के घाटकोपर का है. बच्चे के पिता मैसाद ने पुलिस को शिकायत दी कि वह कुछ साल पहले गुड़िया बानू खान से विवाह कर चुका था. उनका एक तीन साल का बेटा है और वे घाटकोपर के नारायण नगर में रहते हैं.

पति का गुस्सा बेटे पर उतारा

मैसाद ने बताया कि गुड़िया ने उनसे रविवार को घूमने के लिए कह रही थी, लेकिन समय नहीं था, इसलिए उन्होंने टालने की कोशिश की. नाराज होकर, गुड़िया ने अपने तीन साल के बेटे को उठाकर पटक दिया, फिर प्लास्टिक का पाइप उठाकर अंधाधुंध पीटने लगी, जिससे उनका बेटा पहले चींखता रहा, फिर बेहोश हो गया.

वारदात के बाद से फरार मां

जानकारी मिलते ही वह घर गया और बच्चे को अस्पताल में ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के पीठ पर दर्जनों नील के निशान हैं और उसके शरीर के बाकी हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई हैं. बच्चा कमजोर था, इसलिए वह अपनी मां की क्रूरता सहन नहीं कर पाया और बेहोश हो गया. पुलिस ने बताया कि पिता की शिकायत पर आरोपी मां पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस उसे खोज रही है, लेकिन वह मोबाइल फोन छोड़कर भाग गई.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *