लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में आज कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। पश्चिम यूपी, पूर्वांचल और अवध के तराई के हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम का हाल…
सोमवार को यूपी के कई हिस्सों में बारिश हुई। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या बनी। वहीं पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में 16 अगस्त तक कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। आज यानी मंगलवार को गाजियाबाद, मेरठ, संत कबीरनगर देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती,सिद्धार्थनगर, गोंडा, महाराजगंज, सहारनपुर, बलरामपुर,बाराबंकी, शामली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, बागपत, मुरादाबाद श्रावस्ती और सीतापुर के आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।