अलायंस क्लब इंटरनेशनल रजाधानी कोरबा द्वारा भिक्षुक भोज का किया गया आयोजन

क्लब के सदस्यों ने वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्धजनों को किया भोजन का वितरण
सक्ति- कोरबा शहर में सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली संस्था अलायन्स क्लब इंटरनेशनल उर्जाधानी डिस्ट्रिक्ट 167 कोरबा द्वारा 29 सितंबर को सर्वमंगला मंदिर में मां सर्वमगला जी का प्रसाद लगाकर पूजन किया आशीर्वाद लिया, फिर भिक्षुक भोज रखा गया, जिसमे अधिक सदस्यों की उपस्थिति रही। भिक्षुको को भोजन के पश्चात मंदिर परिसर के पीछे में स्थित वृद्धाश्रम,वृद्धजनों में भोजन वितरण किया गया भोजन वितरण का कार्यक्रम सह कोषाध्यक्ष श्रीमत्ती शारदा वसावतिया कि और से उनके पूज्य पिताजी की स्मृति में आयोजन की गई, जिससे सभी सदस्यों को आशिर्वाद का सौभाग्य प्राप्त हुआ
इस कार्य में लक्ष्मण शुक्ला,क्लब रिपॉन्सर व पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर,एडवाइजर भगवती अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया ,कार्यक्रम मेंअध्यक्ष बीटी सरकार,,सचिव दौलत शर्मा,उपाध्यक्ष किरण गोयल,पूर्व अध्यक्ष  हेमलता अग्रवाल,अलका गुप्ता, कीर्ति शिव अग्रवाल,सम्पदा केडिया, वीरू यादव सादिक सिद्दीकी का प्रमुख योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *