IED बम की चपेट में आने वाले CRPF अफसर का पैसे काटा गया, ICU में इलाज जारी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में माओवादियों के खिलाफ बीते दो सप्ताह से जारी निर्णायक लड़ाई में रविवार को हुए आइईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में घायल जवान को बचाते हुए सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे गंभीर रूप से घायल हो गए। लड़ाई के दौरान अदम्य साहस और नेतृत्व का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना वे विस्फोट में घायल साथी को बचा रहे थे।

इसी दौरान एक और आइईडी फटा, जिसके चपेट में आकर उनका पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सीआरपीएफ के अनुसार घायल कमांडेंट को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया। उसके बाद दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है। इलाज के दौरान डाक्टरों को संक्रमण और रक्तस्त्राव को रोकने के लिए उनका बायां पैर काटना पड़ा। सागर बोराडे अभी आइसीयू में भर्ती हैं, लेकिन डाक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अब स्थिर है। वे अद्भुत जीवटता और मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *