मोहन कुमारी की अपनी अलग पहचान- मीनू शामिल हुई जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में, 27 मार्च को सेंदरी में कर्मा जयंती कार्यक्रम करने आयोजित हुई बैठक में पहुंची मोहन कुमारी, 26 को प्रधानमंत्री के मन की बात सेंदुरस में सुनी बहनों के बीच, मीनू के प्रवास से बहनों में दिखता है भारी उत्साह

शक्ति- जिला भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री एवं जनपद सदस्य मोहन कुमारी साहू जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों में जहां सक्रिय रूप से शामिल हो रही है, तो वहीं 27 मार्च को उन्होंने सेंदरी में आयोजित कर्मा जयंती मनाने हेतु समाजिक बैठक में शामिल हुई

मीनू ने 26 मार्च को जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के भोथिया मंडल के सेन्र्दस गांव में महिला मोर्चा की बहनों के बीच प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी, तथा उन्हें मार्गदर्शन दिया, मोहन कुमारी साहू बम्हनीनडीह के गोविंदा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत विकास महिला ग्राम संगठन के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुई तथा इस अवसर पर ग्राम पंच संगठन तथा ग्राम गोविंदा की समूह के बहनों के बीच उन्होंने संस्कृति नृत्य एवं अनेकों खेलों के कार्यक्रम में सहभागिता की,बिर्रा में एकादशी साहू की भतीजी की सगाई कार्यक्रम में शामिल हुई तो वही कोटेतरा जैजैपुर में भक्त माता कर्मा जयंती पर आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई

वही मोहन कुमारी साहू ने बिर्रा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में भागवत कथा वाचक पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया, मोहन कुमारी साहू पूरे सकती जिले सहित अपने जनपद क्षेत्र एवं जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क करते हुए जहां महिला मोर्चा की बहनों को एकजुट कर उन्हें भाजपा पार्टी संगठन की मुख्यधारा में लाने का काम कर रही है, तो वही पूरे क्षेत्र के कार्यक्रमों में तथा आम जनता के सुख-दुख में भी सक्रिय रूप से पहुंचकर अपनी भागीदारी कर रही हैं

एवं मोहन कुमारी साहू की इस सक्रियता को देखते हुए भारी संख्या में महिलाएं भी उनकी फॉलोअर्स के रूप में देखी जा रही है, एवं मोहन कुमारी साहू जब गांव में पहुंचती हैं तो वहां महिलाएं एकत्रित होकर उनके साथ विभिन्न विषयों पर चर्चाएं करती हैं, वही मोहन कुमारी साहू महिला कमांडो की भी अध्यक्ष हैं,तथा उनके नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में गांव- गांव में महिलाओं के सशक्त संगठन है, जिसमें महिला मोर्चा की पहने विभिन्न सेवा तथा रचनात्मक कार्यों को भी गति दे रही हैं|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *