मशहूर मॉडल और पूर्व पेज 3 गर्ल एंजेला जे का निधन हो गया है. मशहूर मॉडल के निधन से हर कोई बेहद दुखी है. बताया जा रहा है कि एंजेला जे को लंग्स कैंसर था और इस गंभीर बीमारी की वजह से बीते दिन उनकी जान चली गई है.
इससे पहले मनोरंजन जगत से खबर आई थीं, ‘टाइटैनिक‘ (Titanic) के एक्टर बर्नार्ड हिल (Bernard Hill) के निधन हो गया था. जिससे इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था. एंजेला जे (Angela Jay) के मौत के दौरान उनके पति केन भी उनके साथ थे. एंजेला जे (Angela Jay) को साल 1980 में आई ‘द सन’ में देखा गया था.
जहां आम मॉडल तैयार होने के लिए दो घंटे का टाइम लेती हैं. वहीं, एंजेला जे (Angela Jay) बिना तैयार हुए भी बेहद सुंदर लग रही थी. पहली बार जब मैंने उसे देखा, तो उसने एक जीन्स और एक मैली-सी टी-शर्ट पहनी हुई थी और वह किसी सुंदर मॉडल की तरह ही बेहद सुंदर लग रही थी. तब मुझे लगा कि ये मेरे लिए बहुत है.