बिलासपुर। बिलासपुर में कॉलेज स्टूडेंट के साथ मारपीट कर बादमाशों ने मोबाइल व पैसे लूट लिए। छात्र मार्निंग वॉक से लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने पहले उसे रोका और फिर मारपीट की और चाकू दिखाकर मोबाइल लूट लिए। इतना ही नहीं डरा-धमकाकर उसके फोन-पे का पासवर्ड पूछा और दो हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सरगुजा जिले के थाना उदयपुर के गायत्री मंदिर के पास रहने वाले सुमित कुमार शाक्य बिलासपुर के कश्यप कॉलोनी स्थित हॉस्टल में रहता है। वह BSC थर्ड ईयर का स्टूडेंट है।