तिल्दा नेवरा- तिल्दा नेवरा क्षेत्र के शराब दुकानों में ओवर रेट की जानकारी या शिकायत विधायक कार्यालय तिल्दा को नही है और न ही हमारे किसी प्रतिनिधि के द्वारा कही कोई रकम ली गई है फिर भी कुछ असामाजिक तत्व और विपक्षी लोगो के द्वारा इस तरह का भ्रामक अफवाह फैलाया जा रहा है जिसकी हम कड़ी निंदा करते है और हमारे किसी प्रतिनिधि के द्वारा ऐसा कृत्य किया जा रहा होगा तो हम आह्वान करते है कि इसकी शिकायत आप थाना तिल्दा नेवरा या तहसील तिल्दा में नामजद करे उक्त बातें बलौदाबाजार विधायक के तिल्दा ग्रामीण प्रतिनिधि मिनेष नायक और कार्यालय प्रभारी अशोक यादव ने कही है साथ ही क्षेत्र के लोगो से अपील की है कि इस तरह के अफवाहों में ध्यान न देवे और तिल्दा नेवरा क्षेत्र में ऐसी कोई शिकायत जिसमे शराब के मूल्य से ज्यादा रकम ली जाती हो तो आप तत्काल शिकायत दर्ज करवाए ।