मैनपुर/काण्डेकेला@thethinkmedia.com
मंगलवार को ग्राम काण्डेकेला में मितानिन दिवस के अवसर पर ‘मितानिन सम्मान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच रामिन बाई मरकाम, उपसरपंच जमुना बाई सिन्हा, सचिव उपेन्द्र नेताम एवं धनेश्वर सिन्हा के द्वारा काण्डेकेला में सेवारत मितानिनों का श्रीफल एवं साड़ी से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मितानिनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें पहली बार ग्राम पंचायत स्तर पर पहली बार का सम्मानित किया गया, जिससे हमें बहुत खुशी हुई, इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत काण्डेकेला का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर तेजराज साहू, मोतीलाल जगत, राजीवो साहू आदि उपस्थित थे।