रायपुर। मंत्री टंक राम वर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए व्यवसायी दिनेश मिरानिया के परिवार से मुलाकात की। PahalgamTerroristAttack हमले पर छत्तीसगढ़ के मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा, “मैं पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई कायरतापूर्ण हरकत की कड़ी निंदा करता हूं ये बहुत ही दुखद घटना है…
सीएम विष्णु देव साई ने दिनेश मीरानिया के पार्थिव शरीर को यहां लाने की व्यवस्था की है। जिसके दोपहर 3 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है….सरकार ने जिला प्रशासन को दिनेश मीरानिया का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ और उनके परिवार के बीच करने के निर्देश भी दिए हैं। सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है…किसी भी धर्म के आधार पर किसी को भी निशाना बनाना गलत है।
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, यह एक निंदनीय घटना है। हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम विश्वास करते हैं कि भारत सरकार, हमारे वीर सेना के जवान हर ऐसा संभव प्रयास करेगी कि ऐसी घटना दोबारा न हो सके और देश के नागरिक सदैव सुरक्षित रहें… पूरा देश एक साथ आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए खड़ा है।