7 श्रद्धालुओं की मौत पर मंत्री रामविचार नेताम ने जताया दुःख

रायपुर। 7 श्रद्धालुओं की मौत पर मंत्री रामविचार नेताम ने दुःख जताया है, x पोस्ट में मंत्री ने लिखा, गोवा के श्रीगाओ में लैराई देवी मंदिर में मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुःखद है। मेरी शोक संवेदनाएं उन सभी श्रद्धालुओं के परिजनों के साथ है जिन्होंने अपनों को खोया है, माँ महामाया से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और उनके परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

बता दें कि गोवा के प्रसिद्ध लइराई देवी मंदिर में शनिवार को भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया है।

नॉर्थ गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने यह जानकारी दी है। भगदड़ के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक हर साल की तरह पारंपरिक ‘जात्रा’ में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। भारी भीड़ के चलते वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *