मंत्री ओपी चौधरी ने फोड़े फटाखे, OperationSindoor की सफलता पर आतिशबाजी

रायपुर। भारतीय सेना देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों पर स्ट्राइक की है। भारत ने बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

इसके बाद छत्तीसगढ़ से रिएक्शन आने लगे हैं। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया के रिश्तेदार अमर बंसल ने कहा कि जवानों ने आतंकियों को जवाब दे दिया है। उन्होंने मांग की है कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामों निशान मिटा देना चाहिए।

वहीं अंबिकापुर में कांग्रेसियों ने घड़ी चौक पर जमकर आतिशबाजी कर कहा कि आतंकियों को जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने हर हर महादेव लिखकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया किया। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी लिखा कि, सबका बदला लिया जाएगा।

मंत्री ओपी चौधरी ने फोड़े फटाखे, OperationSindoor की सफलता पर आतिशबाजी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *