रायपुर। पूर्व ISRO अध्यक्ष डॉ. के कस्तूरीरंगन के निधन पर मंत्री नेताम ने दुःख जताया है, उन्होंने X में लिखा पूर्व ISRO अध्यक्ष, महान वैज्ञानिक और नई शिक्षा नीति 2020 के मुख्य वास्तुकार डॉ. के. कस्तूरीरंगन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
डॉ. कस्तूरीरंगन जी ने विज्ञान, अंतरिक्ष अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उनका जीवन समर्पण, विद्वत्ता और दूरदृष्टि का प्रतीक था । माँ महामाया से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को शांति एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।