बुजुर्ग आश्रम में खामियां देखकर भड़की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अति शीघ्र दूर करने कहा

बालोद। सुबह से आज मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जिले के दौरे पर निकली हुई है, इसी कड़ी में उन्होंने घरौंदा आश्रम गृह एवं प्रशामक देख रेख गृह का औचक निरीक्षण कर संस्थागत व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी कमियों को शीघ्र अति शीघ्र दूर करते हुए मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करें।

जनकल्याण से जुड़े इन संस्थानों में कोई लापरवाही स्वीकार्य नहीं है — संवेदनशीलता, गरिमा और सेवा भावना के साथ कार्य करना प्रत्येक विभागीय कर्मी का दायित्व है। इससे पहले वे ग्राम पंचायत झलमला में स्थित “सखी वन स्टॉप सेंटर” का निरीक्षण कर वहाँ उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं का जायज़ा लिया। पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता, परामर्श, संरक्षण और न्याय की दिशा में यह केंद्र एक सशक्त कदम है।

साथ ही ग्राम पंचायत भरदा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 एवं ग्राम पंचायत करकाभाट के आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। मातृ-शिशु पोषण, स्वच्छता और शिक्षण गतिविधियों की गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। बाल विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, क्योंकि सशक्त बचपन ही सशक्त भारत की नींव रखता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *