शहीद कोबरा जवान शैलेंद्र कुमार के परिजन को मंत्री ने सौंपा 50 लाख का चेक

सुकमा/यूपी /U.P.। सुकमा में हुए IED विस्फोट में CRPF कोबरा 201 बटालियन के 2 जवानों ने अपनी जान गंवा दी। उत्तर प्रदेश मंत्री राकेश सचान ने राज्य सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रुपए का चेक शहीद के परिवार को सौंपा। उत्तर प्रदेश मंत्री राकेश ने शहीद सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र कुमार के परिवार से मुलाकात की और चेक सौंपा।​​​​​​

बता दें कि कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के नौगवां गौतम गांव के शैलेंद्र कुमार 2017 में सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। शैलेंद्र ने शुरुआती शिक्षा सिकटिया गांव के दौलत सिंह इंटर कॉलेज से की थी। इंटरमीडिएट प्रेमपुर जन शिक्षण इंटर कॉलेज से करने के बाद स्नातक की पढ़ाई महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज करचलपुर से की थी।

7 मार्च को शैलेंद्र की शादी हुई थी – शैलेंद्र की शादी 7 मार्च को सचेंडी थाना क्षेत्र के पेट्टापुर गांव की कोमल से हुई थी। शैलेंद्र के पिता मुन्नालाल ट्रक ड्राइवर थे, उनकी पहले ही मौत हो चुकी है। घर में मां बिजला देवी और बड़े भाई नीरज अपनी पत्नी काजल के साथ रहते हैं। शैलेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। शैलेंद्र से बड़े सुशील की भी 4 साल पहले सांप के काटने से मौत हो गई थी। बहन की शादी हो चुकी है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *