रायपुर। मंत्री गुरु खुशवंत ने जनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया, शासकीय नवीन आवास, अटल नगर, नवा रायपुर में परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी को स्मरण एवं गुरुगद्दी की पूजा अर्चना कर समस्त जनमानस के वैभव जीवन की कामना की। अपने नवीन आवास में ही सम्मानित जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जनता की सेवा और समस्याओं का निराकरण ही हमारी डबल इंजन भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।
https://x.com/Khushwantguru/status/1986382736706457612