राखी सावंत को लेकर मीका सिंह ने कह डाली ऐसी बात कि सब रह गए दंग

जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण संकट अब भी मंडरा रहा है, वहीं जी टीवी अपने नए रियलिटी शो, जी कॉमेडी शो के माध्यम से अपने ऑडियंस का तनाव दूर करने की कोशिश कर रहा है। इस शो ने देश के प्रत्येक परिवार को भारत के टॉप कॉमेडियन्स के साथ हंसने, खिलखिलाने तथा अपनी समस्यां भूल जाने का अवसर दिया, वहीं इस वीकेंड रैप सेंसेशन बादशाह विशेष मेहमान के तौर पर अपने चटपटे कमेंट्स तथा कुछ इंट्रेस्टिंग खुलासों के साथ हमारा खूब मनोरंजन करेंगे।

वही जहां बादशाह का कूल अंदाज तथा बेहतरीन सिंगिंग स्किल्स ऑडियंस के दिलो दिमाग पर छा छाएंगे, वहीं सभी 10 कॉमेडियन्स ‘टीम हंसाएंगे’ बनकर सामने आएंगे तथा सबको लोटपोट कर देंगे। इस के चलते सभी कॉमेडियन्स के जबरदस्त एक्ट्स तथा मीका सिंह की हाजिरजवाबी सबको बहुत गुदगुदाएगी। दरअसल हाल ही में इस एक्ट के चलते सिद्धार्थ ने राखी सावंत का किरदार अदा किया तथा अपने जादुई प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया।

वही मीका इस परफॉर्मेंस पर बहुत एक्साइटेड दिखाई दिए तथा उन्होंने राखी के साथ अपने रिश्ते के बारे में एक इंट्रेस्टिंग बात बताई। सभी को हैरान करते हुए इस गायक ने राखी को अपनी बेस्ट फ्रेंड बताया तथा कहा कि राखी को उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। सभी जानते हैं कि राखी और मीका पहले कंट्रोवर्सी में रह चुके हैं। मीका सिंह ने कहा- मैं सिद्धार्थ सागर तथा उनके एक्ट्स का बड़ा प्रशंसा हूं। हालांकि आज वो बिल्कुल अलग जोन में थे तथा उन्होंने वास्तव में एक शानदार एक्ट किया। वो मेरी बेस्ट फ्रेंड राखी सावंत का किरदार अदा कर रहे थे तथा उन्होंने इसे बखूबी निभाया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *