रायपुर। महापौर मीनल चौबे सोमवार को दोपहर 12 बजे अपनी एमआईसी के गठन की घोषणा करने जा रही हैं। चौबे ने निगम मुख्यालय में प्रेस वार्ता लेंगी। महापौर चुनाव के बाद यह मीनल की पहली पत्रकार वार्ता भी होगी।
यह भी पढ़े होली त्योहार के दो दिनों बाद भी रविवार को शहर के ज्यादातर इलाकों में सफाई ठप रही। पुराने माेहल्लों की गलियां तो दूर प्रमुख बाजार की सड़कों की भी सफाई नहीं हुई। रोड पर कचरा फैला रहा। नालियां प्लास्टिक की प्लेट और गिलास से अटी पड़ी रहीं। कुछ वार्डों में सफाई हुई लेकिन आधा अधूरा स्टाफ पहुंचा। इससे सफाई भी अधूरी हुई। कई वार्डों से शिकायत मिलने के बाद महापौर मीनल चौबे ने खुद शहर का दौरा किया। सड़कों और नालियों में गंदगी देखकर वे खुद हैरान रह गईं। उन्होंने अफसरों गंदगी दिखाकर सवाल किया कि ऐसा क्यों है।