रायपुर। छत्तीसगढ राज्य मे स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत प्राचार्य /व्याख्याता/प्रधानपाठक की पदोन्नति व्यापक स्तर पर किया गया है परन्तु बडे दुर्भाग्य की बात है कि संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग के रिक्त पद वरिष्ठ लेखा परीक्षक एवं सहायक ग्रेड-एक के पद पर विगत कई वर्षो से पद रिक्त होने के बावजूद भी अभी तक पदोन्नति की कार्यवाही नही किया गया है।
उक्त संबंध मे संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ का पत्र क्रमांक/स्था-04
ई/विविध/दुर्ग/2024/ 672/नवा रायपुर दिनंाक जनवरी 31/12/24 द्वारा पदोन्नति हेतु निर्देश भी जारी किया गया है परन्तु लिपिको का दुर्भाग्य है कि अभी तक पदोन्नति के संबंध मे कोई कार्यवाही नही किया गया है जिससे लिपिक वर्गीय संघ एवं लिपिको में अत्यन्त रोष व्याप्त है, जिसके कारण लिपिको मे अन्य संवर्ग एवं लिपिक संवर्ग मे भेदभाव परिलक्षित हो रही हैै।
तदसंबंध मे शासन के उपरोक्त निर्देशानुसार रिक्त पद पर पदोन्नति की कार्यवाही हेतु छत्तीसगढ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन मीडिया प्रभारी-दुर्ग भानुप्रताप यादव द्वारा कलेक्टर महोदय दुर्ग को पत्र प्रेषित किया गया है।
