परसा कोल परियोजना के भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरु कराने राज्यपाल को दिया ज्ञापन

परसा कोल परियोजना के भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरु कराने राज्यपाल को दिया ज्ञापन
नवंबर,15,2021;अम्बिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को आवंटित परसा कोल ब्लॉक में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू कराने ग्राम हरिहरपुर, फतेहपुर तारा और घाटबर्रा के ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल को आज ज्ञापन प्रेषित किया है। आदिवासी समाज के एक कार्यक्रम में सरगुजा पधारी छत्तीसगढ़ की महामहीम राज्यपाल अनुसुइया उइके को इन चारों ग्राम के प्रतिनिधियों ने जिले की सर्किट हाउस में सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने उनके ग्राम विकास में बाधा पहुंचाने वाले तथाकथित एनजीओ “हसदेव बचाओ आंदोलन” के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी शिकायत की है। साथ ही उसके ग्राम में प्रवेश में प्रतिबंध लगाने का आग्रह भी ज्ञापन के माध्यम से किया है।
उन्होंने अपने लिखित ज्ञापन में राज्यपाल महोदया को कोविड के दौरान आर्थिक तंगी से जूझने की भी बात कही है। इस हेतु परसा कोल ब्लॉक के जमीन अधिग्रहण एवं मुआवजे की प्रक्रिया को शीघ्र अतिशीघ्र शुरू कराने के आदेश हेतु अनुरोध किया है।
ग्रामीणों ने यह भी उल्लेख किया है कि परसा कोल परियोजना के आने से उनके ग्राम में विकास कार्य भी शुरू हो जाएगा जिससे उनके बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार के अवसर के साथ, अजीविका संवर्धन, स्वास्थ्य एवं विभिन्न संरचना विकास के कार्य भी शुरू हो सकेगा। इस तरह उन्हे उनकी आर्थिक तंगी दूर करने में भरपूर मदद तो मिलेगी ही साथ ही खुशहाली भी आयेगी।
वहीं मुलाकात के दौरान महामहिम राज्यपाल महोदया ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता से सुना एवं कलेक्टर और कमिश्नर से कहकर इस मुद्दे की जांच कराने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि जिले में इस कोल परियोजना के शुरु होने से छत्तीसगढ़ शासन को अतिरिक्त राजस्व का भी लाभ मिल सकेगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *