पीपल्स केयर के सदस्यो ने चेरपाल, तुमरीगुण्डा एवं हांदावाडा पहुँच ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को भेंट किये गर्म कपडे

किरन्दुल। दंतेवाड़ा जिले के आज भी अंदरूनी क्षेत्रो पे अगर नजर डाले तो ग्रामीण आज भी मूलभुत सुविधाओं से वँचित है | इस कड़ाके के सर्दी के मौसम में जहा लोगो को बिना गर्म कपडे घर से निकलना असंभव लगता है वही क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में लोग इस कड़ाके की ठण्ड में भी आपको सिर्फ कुछ कपड़ो में ही नजर आ जायेंगे, आज ऐसे ही जिले के अंतिम छोर एवं नारायणपुर जिला के सीमा से लगे चेरपाल, तुमरीगुण्डा एवं हांदावाडा के बच्चो के बीच पहुँच पीपल्स केयर के सदस्य रूबरू हुए एवं उन्हें गर्म कपडे भेंट किये साथ ही समिति के सदस्यो ने उन्हे चॉकलेट, बिस्कुट जैसी अन्य सामाग्रीय भी भेंट करी | पीपल्स केयर समिति हमेशा की तरह जरूरतमंदो की सेवा में तत्पर रहता है चाहे वो कोरोनाकाल का समय रहा हो या स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहा कोई व्यक्ति समिति के सदस्य पूरा संभव प्रयास करते है

की जरूरतमंद की यथासंभव मदद हो पाये | पीपल केयर समिति के प्रान्त उपाध्यक्ष ओम सोनी ने बताया की आज वे चेरपाल, तुमरीगुण्डा एवं हांदावाड़ा पहुंचे जहा उन्हें बहुत सारे बच्चे दिखे जिनके बदन पर इस कड़ाके के सर्दी में भी कोई वस्त्र पहना हुआ नहीं था उन्होंने तूरंत ही समिति के माध्यम से स्वेटर का प्रबंध ग्रामीण छेत्रो के बच्चो के लिये करवाया एवं साथ ही चॉकलेट, बिस्कुट जैसे अन्य सामग्रियों का भी प्रबंध किया | सोनी ने कहा की हांदावाड़ा में प्रसिद्ध जलप्रपात स्थित है जिसका लुत्फ़ उठाने जिले एवं जिले के बहार से भी सैननी आते है उनसे सोनी ने अपील की है की जब भी आप इस जगह आये चुंकि यह ग्रामीण एवं अंदरूनी क्षेत्र होने के वजह से यहाँ मुलभुत सुविधाओं की कमी है तो अपने साथ इस छेत्र के बच्चो के लिये इच्छानुसार जरूर सहयोग करे | इस दौरान पीपल्स केयर समिति के सदस्य राहुल असरानी, सागर खिलावन,सुधीर नाग, विष्णु शिवहरे, कुंदन शर्मा, बीरेंद्र शाह एवं अन्य मौजूद रहे |

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *