विदेशों में रह रहे अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के सदस्यों ने किया दीपावली मिलन का आयोजन

मस्कट ओमान में सीए रवी देवरा एवं मीनल शाह देवरा के नेतृत्व में हुआ आयोजन-
सक्ती-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के विदेशों में रह रहे परिवारों एवं सदस्यों ने दीपावली पर्व पर दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया, इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की यूएई शाखा के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय संयोजक CA रवि देवरा के साथ श्रीमती मीनल रवि देवरा द्वारा मस्कत ओमान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल परिवार सम्मेलन के सदस्यों ने सहभागीता की तथा अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में यह दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर  मीनल साहब देवरा एवं CA रवि देवरा ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन पूरी दुनिया में अग्रवाल बंधुओं का एक सशक्त संगठन है, एवं हम सभी को गर्व महसूस होता है कि हम विदेश में रहकर भी आज इस संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं, एवं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किए जा रहे रचनात्मक तथा सेवा कार्यों से पूरी दुनिया में महाराजा अग्रसेन जी के बताए मार्गो तथा उनके संदेशों को हम अपने जीवन में आत्मसात कर रहे हैं, इस दौरान मीनल शाह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में होने जा रहा है, जिसमें हम सभी अधिक से अधिक संख्या में देश विदेश के अग्रवाल बंधु इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, तथा श्रीमती मीनल शाह ने बताया कि अगला अंतरराष्ट्रीय महा आयोजन मार्च माह में प्रस्तावित है,इस अवसर पर मस्कट ओमान में आयोजित इस दीपावली मिलन समारोह में अनेकों अग्रवाल परिवारों ने शामिल होकर एक दूसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी, तथा अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन संबंधी अन्य विषयों पर भी चर्चा की एवं इस दौरान अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कोलकाता से ही वर्चुअल रूप से दीपावली मिलन के इस कार्यक्रम में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज अग्रवाल समाज के बंधु विदेशों में रहकर भी हमारे इस संगठन को सक्रिय रखने में जो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, उसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं, तथा मैं अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की पूरी कार्यकारिणी की ओर से उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं, तथा महाराजा अग्रसेन जी से कामना करता हूं कि वे इन सभी परिवारों को एवं अग्रवाल बंधुओं को सदैव, स्वस्थ, मस्त रखें एवं हमेशा सेवा कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करें

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *