आज सुबह एक अज्ञात वाहन ने ग्राम ढाबाडीह रिसदा के पास सड़क पर चल रही गाय को एक्सीडेंट कर फरार हो गया । वहां पर खड़े लोगों के द्वारा तत्काल भारत माता सेवा ट्रस्ट से संपर्क साधा गया । घटना के संज्ञान में आते ही ट्रस्ट के अध्यक्ष टेसूलाल धुरंधर के मार्गदर्शन में ट्रस्ट के सदस्य एक्टिव हो गए तुरंत पशु-चिकित्सा विभाग जिला बलौदाबाजार -भाटापारा के उपसंचालक डॉ नरेन्द्र सिंह जी से संपर्क किया गया तथा उनके निर्देश पर पशु चिकित्सक डॉ केशव साहू को कार्यक्रम संयोजक नीरज परगनिहा द्वारा बुलवाकर घायल गौमाता का इलाज कर नई जिंदगी प्रदान किया गया।
इस पुण्य के कार्य में मुख्य रूप से पशु चिकित्सक डॉ केशव साहू जी बलौदा बाजार ,सतीश मानसरोवर ठेलकी,केदार सेन ठेलकी, सुमीत यदु पौसरी-चांपा और गौरव सेन सेम्हराडीह, टिकेश वर्मा और शेखर वर्मा मगरवाय का बहुमूल्य योगदान रहा।