रायपुर। रायगढ़ की मेघा भगत का एशियन बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन रहा। मंत्री ओपी ने X में कहा, रायगढ़,घरघोड़ा की मेघा भगत ने एशियन बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दुबई में आयोजित प्रतियोगिता में ईरान, दुबई, मालदीव के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए उन्होंने तिरंगा लहराया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें खूब बधाई।
https://x.com/OPChoudhary_Ind/status/1894983500257706423?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1894983500257706423%7Ctwgr%5E050834205be6897c2e27a2e95a162c9852267671%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fmegha-bhagat-of-raigarh-performed-brilliantly-in-the-asian-bench-press-and-deadlift-championship-3860536