राजिम। Besto _Cof सिरपराजिम के कुलेश्वर मेडिकल में बिक रहा था. लैब रिपोर्ट में इस सिरप के नकली होने का खुलासा होते ही खाद्य औषधि प्रशासन ने मेडिकल को सील कर दिया है. मेडिकल का लाइसेंस रद्द करने के अलावा विभाग जल्द ही कोर्ट में परिवाद पेश कर मेडिकल संचालक सीताराम साहू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.
दरअसल खाद्य औषधि विभाग को सूचना मिली थी कि राजिम स्थित कुलेश्वर मेडिकल का संचालक एक्सपायरी दवाओं पर रि टैगिंग कर बेचता है. 21 जुलाई को ड्रग इंस्पेक्टर की जंबो टीम ने छापा मारा तो नशीली टेबलेट के अलावा कई बिंदुओं में व्यापक अनियमितता मिली, जिसके बाद तत्काल लाइसेंस रद्द किया गया था.
ड्रग इंस्पेक्टर धर्मवीर ध्रुव ने बताया कि कुलेश्वर मेडिकल से Besto cuf नाम का एक कफ सिरप भी जब्त किया गया है, जिसकी जांच कराई गई, जिसकी चौंकाने वाली रिपोर्ट 11 अक्टूबर को आई. सिरप के लेबल में उल्लेख कंटेंट जांच में अमानक मिले, मात्रा भी कम पाया गया.