रायपुर। राजधानी शहर रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने सभी नगरवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व अवसर पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने हेतु जगतपिता महादेव से विनम्र प्रार्थना की है.
नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने सभी नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देने नगर हित में रायपुर शहर को श्रेष्ठ स्वच्छ रेंकिंग दिलवाने में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का विनम्र आव्हान किया है.