मात्र शक्तियों बचेली द्वारा सावन झूला का आयोजन किया गया जिसमें बचेली की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया राधा कृष्ण की फोटो को झूला में रखकर पूजा अर्चना के बाद का आयोजन का प्रारंभ हुआ महिलाओं को खेल प्रतियोगिता करवाई गई साथ ही झूला भारी-बड़ी से सब ने झूला झूलने का आनंद लिया भाजन पर मात्र शक्तियों झूम के थिरकी मातृशक्ति किरण भदोरिया ने बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन पहले से होते रहे हैं और आगे भी सनातनी बहनों के साथ इस तरह की आयोजन होते रहेंगे इस तरह के आयोजन से हमें आपस में मेलजोल बच्चों को आगे आने वाली पीढ़ी को अपने त्योहारों के बारे में बात कर उन्हें उन्हें संस्कार देने का उद्देश्य भी शामिल है सभी को धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए मात्र शक्तियों ने एक दूसरे को बधाई दी आभार दिया और आपस में वादा किया कि हम इस तरह के आयोजन करते रहेंगे क्योंकि जब पहली बार आयोजन हुआ था तो कुछ कमियां थी उसके बाद कुछ और कुछ परेशानी है कुछ भी आए लेकिन इस तरह की आयोजन करने से आत्म संतुष्टि बच्चों के आगे आने वाली पीढ़ी को त्योहारों के बारे में बताने का अवसर मिलता हैं.