माटी गौरव यात्रा पहूंची कारगिल जवानों नें जताया आभार

दिया भरपूर सहयोग का आस्वाशन कारगिल एवं शहीदों के जन्मस्थान की माटी लाकर दिया जाएगा‌ वृक्षों को शहीदों का नाम।

वृक्ष रूप में पुन: सेवा कर पाएंगे बलिदानी जवान ।
शहीदों को पुनर्जीवित करनें का अभिनव प्रयास।

चार वर्षों से समिति अभियान में जुटी हुई हैं ।

केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री भी शोसल मीडिया के माध्यम से कर चुके हैं प्रशंसा।

माटी गौरव यात्रा के प्रथम चरण का बचेली के आमोद अरण्य से वन जल संरक्षण समिति के संस्थापक संदीप दीक्षित एवं सीमा दिक्षित 26/9/2023 को वीर शहीदों के बलिदान स्थल की मट्टी लाने हेतू कारगिल पहूंचे। कारगिल में सेना के अधिकारी एवं जवानो नें समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की आपका प्रयास सराहनीय हैं। बलिदानियों को वृक्ष रूप में पुनर्जीवित कर राष्ट्र सेवा का पुन: अवसर प्राप्त होगा। यह विचार अनोखा हैं। और इस प्रकार की योजनाओं और देश वासियों के स्नेह से हम अभिभूत हैं। इस प्रकार के सम्मान से जवानों में देश के प्रति बलिदान होने की भावना प्रबल होगी। सेना द्वारा इस यात्रा और अभियान को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आस्वाशन भी प्रदान किया।

यह यात्रा कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ साथ माटी को माटी से जोड़ने की एक भावनात्मक यात्रा भी है। जिसमें मां दंतेश्वरी की पावन माटी में भारत माता की वह माटी जिसे इन्होंने अपने रक्त से सींचा इसके साथ-साथ उनके गृह ग्राम की माटी जिसमें उनकी माता, पिता सहित परिवार जनों का स्पर्श है। इनके समावेश के साथ प्रत्येक वृक्ष का नामकरण करनें का प्रयास है।।

इस कार्य की शुरुआत 26 जुलाई 2019 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर की गई थी। जिसमें एक लघु वन आमोद अरणय की स्थापना की गई। जिसमें हमारी रक्षा और सुरक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च वरदान देने वाले वीर शहीदों के नाम पर पौधारोपण किया जाता है। बचेली की पथरीली और बंजर जैसी भूमि पर पौधों की देखभाल कर वृक्षों का रूप देने के प्रयास सतत गतिमान है। इन वृक्षों को हमारे वीर बलिदानी शहीदों का रूप मिल सके इसके लिए ये माटी गौरव यात्रा प्रारंभ की जा रही है। जिसके प्रथम चरण में यह यात्रा मां दंतेश्वरी की पावन धरा बचेली से निकलकर शहीद धाम कारगिल जाएगी।

तत्पश्चात इसका द्वितीय चरण प्रारंभ होगा। जिसमें इन शहीद जवानों के गृह जिले की माटी लाया जाएगा। प्रथम चरण की यात्रा में माटी गौरव यात्रा के संयोजक संदीप दीक्षित, सीमा दीक्षित , छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय संगठन (नाचा) के अध्यक्ष गणेश कर सहित यात्रा संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा, अमित मिश्रा , सुमित सरकार, सुजीत सिंह चौहान हरिशंकर मुखर्जी, मनोज कुमार, सपना, सुनील रामटेके सुशील वर्मा सहित वन जल संरक्षण समिति के सदस्य अम्लेन्दू चक्रवर्ती, गोविंद नाग, जितेन्द्र चौधरी, तारक साहा आदी महात्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *