कोरबा। जिले के बांगो थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण अग्निकांड ने भारी तबाही मचा दी। पोंडी-उपरोड़ा बस स्टैंड के पास स्थित ‘ईश्वर ऑटो पार्ट्स’ गोदाम में अचानक आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण घटना में गोदाम में रखी करीब 25 मोटरसाइकिलें और बड़ी मात्रा में ऑटो पार्ट्स पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग लगने की यह घटना देर रात करीब 11 बजे की है, जब अधिकांश दुकानें बंद हो चुकी थीं और आसपास का इलाका अपेक्षाकृत शांत था।
प्रारंभिक कारण: कचरे में लगी आग से भड़की लपटें स्थानीय लोगों और पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, कुछ अज्ञात लोगों ने गोदाम के पास पड़े कचरे में आग लगा दी थी। देर रात तेज हवा चल रही थी, जिससे आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं। वहीं गोदाम में बाइक, ऑटो पार्ट्स, लुब्रिकेंट, टायर-ट्यूब जैसे ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी। हवा और ज्वलनशील सामान के कारण आग सीधे गोदाम तक पहुंच गई और चंद मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। आग के फैलने की गति इतनी तेज थी कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही गोदाम पूरी तरह लपटों में घिर चुका था। धुआं और आग की ऊँची लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं।