29-30 नवंबर को बाराद्वार में होगा सामूहिक दिव्यांग विवाह समारोह

छत्तीसगढ़ दृष्टिबाधित विकास संघ के तत्वाधान में आकांक्षा सिंह एवं जागरूक वीरांगना संघ द्वारा किया गया है सामूहिक विवाह का आयोजन-
सक्ती- आगामी 29 एवं 30 नवंबर को छत्तीसगढ़ दृष्टिबाधित विकास संघ के तत्वाधान में बाराद्वार शहर की आकांक्षा सिंह एवं जागरूक वीरांगना संघ द्वारा दिव्यांगों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन मेन रोड शासकीय विश्राम गृह के बगल में बाराद्वार में किया गया है, उक्तआशय की जानकारी देते हुए आयोजक संस्था की सदस्य  आकांक्षा सिंह ने बताया कि 29 नवंबर को दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह हेतु मेहंदी, हल्दी, संगीत का कार्यक्रम होगा, एवं 30 नवंबर को दिव्यांगों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है, तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बाराद्वार शहर के समस्त नागरिक,छत्तीसगढ़ दृष्टिबाधित विकास संघ एवं जागरूक वीरांगना संघ के सभी सदस्य जुटे हुए हैं, तथा आकांक्षा सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम से संबंधित जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 6263370290, 7974552677 एवं 9584617723 पर संपर्क किया जा सकता है, आकांक्षा सिंह ने बताया कि उन्होंने सामूहिक दिव्यांग विवाह समारोह के इस आयोजन को लेकर बृहद रूप से तैयारियां सभी के सहयोग से की हैं, तथा इस आयोजन में आकांक्षा सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर नव युगल दिव्यांग जोड़ों को आशीर्वाद एवं स्नेह प्रदान करने का आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *