बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवती से शादी का वादा कर बार-बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में दूसरी युवती से विवाह कर लिया। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने 5 नवंबर 2025 को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि आरोपी गिरधर साहू (29 वर्ष) पिता सुखराम साहू, निवासी चिंगराजपारा (थाना सरकंडा), उसकी बहन के घर में किराये पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। इसी दौरान दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी और आरोपी ने शादी का वादा किया।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने 15 सितंबर 2021 को अपने किराये के मकान जोरापारा में बुलाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद भी वह अलग-अलग मौकों पर शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने बहाने बनाए और इसी बीच दूसरी लड़की से विवाह कर लिया। आरोपी के विवाह के बाद भी पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास भी किया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने धारा 376(2)(एन) और 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया। 6 नवंबर को आरोपी गिरधर साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।