Manoj Bajpayee को नहीं मिला नगद पुरस्कार, अन्य विजेताओं को मिले इतने रुपए

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2024 का आयोजन मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया था. जिसमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. लेकिन मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और संगीत निर्देशक संजय सलिल (Sanjay Salil) को कोई पुरस्कार राशि नहीं मिला है. क्योंकि उन्हें ‘स्पेशल मेंशन’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया है. इस मौके पर करण जौहर (Karan Johar), नीना गुप्ता (Neena Gupta) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) समेत बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन विजेताओं को इनाम की राशि कितनी है.

दादा साहब फाल्के विजेता (15 लाख रुपए) – दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिल गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘डिस्को डांसर’ अभिनेता को 15 लाख रुपए की पुरस्कार राशि के साथ देश के शीर्ष सिनेमाई सम्मान से सम्मानित किया गया है.

स्वर्ण कमल विजेताओं को मिलेंगे 3 लाख रुपए

स्वर्ण कमल विजेताओं की बात करें तो उन्हें 3 लाख रुपए मिलेंगे. नीचे देखें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

1) सर्वश्रेष्ठ फिल्म: अट्टम (निर्देशक आनंद एकार्शी)
2) सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म: फौजा (निर्देशक प्रमोद कुमार)
3) सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म: कंतारा (निर्देशक ऋषभ शेट्टी)
4) सर्वश्रेष्ठ निर्देशन: अनचाई (सूरज बड़जात्या)
5) सर्वश्रेष्ठ फिल्म ( एनीमेशन) एवीजीसी, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स में) – ब्रह्मास्त्र – भाग 1: शिवा (निर्देशक अयान मुखर्जी)

वहीं, अगर सिल्वर विजेताओं के बारे में बताते हैं, उन्हें 2 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *