फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आईडल 15 (Indian Idol 15) की ट्रॉफी मानसी घोष ने अपने नाम कर ली है. ट्रॉफी के साथ उन्हें 15 लाख रुपए की प्राइस मनी भी मिली है. ये ग्रैंड फिनाले रविवार यानी 6 अप्रैल 2025 को हुआ है. मानसी घोष ने स्नेहा शंकर, सुभजीत चक्रवर्ती, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता और चैतन्य देवधे को हराकर शो की ट्रॉफी जीत लिया है.
बता दें कि इंडियन आईडल 15 (Indian Idol 15) में बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी जैसे बड़े चेहरे बतौर जज नजर आ रहे थे. 30 मार्च को होने वाले फिनाले का डेट बदलकर 6 अप्रैल को किया गया है. इंडियन आईडल (Indian Idol) के अब तक 15 सीजन आ चुके हैं. ये टीवी के सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता आया है.
कौन हैं मानसी घोष?
शो इंडियन आईडल 15 (Indian Idol 15) को सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने होस्ट किया है. फिनाले में द ग्रेटेस्ट 90s नाइट की थीम देखने को मिली है. हर किसी ने इस पूरे सीजन को काफी एन्जॉय किया है. ये सिजन कई कारणों की वजह से ये सीजन सुर्खियों में भी रहा. इस शो में टी-सीरीज के मालिक और मैनेजिंग डायरेक्टर ने 19 साल की स्नेहा शंकर को टी-सीरीज के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है जो उनके सिंगिंग करियर में मील का पत्थर साबित हो सकता है.