जगदलपुर। चाय ठेले से पैसे चुराने का है। जगदलपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले अंकित जायसवाल ने पुलिस को बताया कि संजय मार्केट में चाय ठेला लगाता है। कोई अज्ञात व्यक्ति चाय ठेला के गल्ला को तोड़ा और अंदर रखे सारे पैसे चुरा लिया है। वहीं पुलिस ने शिकायत दर्ज की और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस को उस इलाके के एक आदतन चोर पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने अजय अधिकारी को हिरासत में लिया। इससे पूछताछ की गई थी। इसने पुलिस को बताया कि अपने साथी अन्ना तिल्ली के साथ मिलकर इसने चोरी की थी। जिसके बाद पुलिस ने इसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं दूसरे फरार आरोपी की भी एक दिन पहले गिरफ्तारी हो गई है।