मैनपुर/काण्डेकेला@thethinkmedia.com
गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम काण्डेकेला में श्रीलक्ष्मी पूजा उत्सव 12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक रखा गया था, इस दौरान भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई, जिनमें से 16 दिसंबर को श्रीलक्ष्मी पूजा उत्सव समिति काण्डेकेला द्वारा विशाल डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन गायत्री शक्ति पीठ के सामने बाजार चौक में किया गया, जिनमें छत्तीसगढ़ तथा ओडि़सा के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मल्लिका डांस ग्रुप रायगढ़ को प्रथम पुरस्कार 10,000 रुपए, पल्लवी डांस ग्रुप बलौदाबाजार द्वितीय पुरस्कार 7000 रुपए और दलबेड़ा डांस ग्रुप ओडि़सा को तृतीय पुरस्कार 4,000 रुपए प्रदान किया गया।