रायपुर/महाराष्ट्र। भारत में मलेशिया के नवनियुक्त उच्चायुक्त मुजफ्फर शाह मुस्तफा ने निवेश, व्यापार और पर्यटन प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की।
उच्चायुक्त ने डिजिटल अर्थव्यवस्था, पर्यटन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा ताड़ के बागानों के क्षेत्रों में भारत के साथ संबंधों को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने बताया कि मलेशिया के प्रधानमंत्री के भारत आने की संभावना है, जिसके दौरान वे मुंबई भी जाएंगे। मलेशिया Malaysia के महावाणिज्य दूत अहमद जुवैरी यूसुफ भी मौजूद थे।