एक्ट्रेस अक्सर अपने पर्सनल लाइव और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है। हाल ही में मलाइका ने एक नया टॉपलेस फोटोशूट कराया जिसे देख लोगों को उर्फी जावेद याद आ गई। एक्ट्रेस का खूब मजाक उड़ा। मलाइका ने लेमन कलर का श्रग पहना हुआ था, इसके साथ उन्होंने प्लास्टिक टोकन वाली रंगबिरंगी स्कर्ट मैच की हुई थी। मलाइका ने बालों को भी कलरफुल टच दिया हुआ था. साथ ही हाई हील्स मैच की थी।