अंडर ब्रिज में बड़ा हादसा, फेल हुई चलती ट्रेलर का ब्रेक

दुर्ग। भिलाई में नेहरू नगर चौक पर बना स्व. भजन सिंह निरंकारी अंडर ब्रिज पूरी तरह टूट गया है। इस ब्रिज में एक ट्रेलर घुसकर फंस गया था। इसके चलते पिछले 12 घंटे ब्रिज में आवागमन बंद है। पुलिस और पीडब्ल्यूडी की टीम क्रेन की मदद से ट्रक और ब्रिज के टूटे हिस्से को निकालने में जुटी हुई है।

Traffic DSP ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि घटना देर रात 1-2 बजे के बीच की है। एक महाराष्ट्र पासिंग ट्रेलर रायपुर से हैदराबाद प्लाईवुड लेकर जा रहा था। सुबह ना जाने कैसे ड्राइवर ने ट्रेलर को अंडर ब्रिज की तरफ मोड़ दिया। उसने ट्रेलर को सीधे अंडरब्रिज में डाल दिया। ट्रेलर की हाइट अधिक होने से वो अंडरब्रिज को तोड़ता हुआ उसमें फंस गया।

सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला। इसके बाद क्रेन बुलाई गई और ट्रेलर को खींचकर ब्रिज के अंदर से बाहर निकाला गया। क्रेन से खींचने के दौरान ब्रिज का ऊपरी ढांचा पूरी तरह से टूट गया। इसके चलते ब्रिज से आवागमन को बंद करना पड़ा। ट्रैफिक डीएसपी का कहना है कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी ब्रिज डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी है। उसके इंजीनियर यहां आए हैं और ब्रिज का टूटा हिस्सा निकलवाने में लगे हैं। सुपेला पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *