रायपुर। आमानाका इलाके में आज गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रेत परिवहन कर रही हाईवा और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें हाईवा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा चालक केबिन में फंस गया, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।