रायपुर। गायिका मैथिली ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के राजगीत की प्रस्तुति दी, CM साय ने तारीफ करते कहा, छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, विरासत, छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति मर्मस्पर्शी स्नेह को प्रस्तुत करता हमारा राजकीय गीत हमारे स्वर्णिम प्रदेश की पहचान, स्वाभिमान और हमारा गौरव है। मैथिली जी आपने बहुत ही सुरीली आवाज में बेहद खूबसूरती के साथ इस राजगीत को प्रस्तुत किया है। आपका छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से बहुत-बहुत आभार।
जय हो छत्तीसगढ़ मैया 🙏🌼 @ChhattisgarhCMO @PMOIndia pic.twitter.com/2B47sGbWT7
— Maithili Thakur (@maithilithakur) January 29, 2025