रायपुर। छत्तीसगढ़ में फ़िलहाल कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों बिलासपुर, रायपुर समेत दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर तक सर्दी अपना प्रभाव दिखा रही है। उत्तर पश्चिम से आ रही सर्द हवा ने सरगुजा संभाग को ठिठुरा दिया है। कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पर्यटन स्थल मैनपाट में पारा एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में तापमान में और गिरावट आने के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है।
इतना ही नहीं मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ समेत राजधानी रायपुर के कुछ इलाकों में सोमवार को घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है। उत्तर छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर सब्जियों और फसलों पर पाले का खतरा बढ़ गया है। वहीं, पशुपालकों को भी अपने मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने पड़ रहे हैं।
वहीं, बात की जाए तो अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्यिसस के आसपास बना हुआ है। इसकी वजह से सुबह और रात के समय ठिठुरन काफी बढ़ गई है।यही हाल पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, जशपुर और एमसीबी जिलों का है। लगातार बढ़ती ठंड के चलते लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।